UP : मैनपुरी में सडक़ हादसे में 17 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 जून 2018, 08:24 AM (IST)

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह बस जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी। हादसे में 5 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना बुधवार सुबह थाना दन्नाहार क्षेत्र की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी ने अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं 35 से ज्यादा लोग घायल हैं। मैनपुरी पुलिस बल के साथ एसपी ने घटनास्थल पर मौजूद मृतकों को शवगृह व घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस मंगवाकर रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मृतकों एवं घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान -
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनुपरी जिले में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुई भीषण बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह