वीडियो कांफ्रेंस से राजस्व लोक अदालत की प्रगति की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 9:46 PM (IST)

जयपुर। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार शिविरों की प्रगति के बारे में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) हरि सिंह मीना ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शिविरों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारियों से जानकारी ली।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मीना ने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि वे शिविरों के माध्यम से राजस्व संबंधित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें।

उन्होंने उपखण्डवार किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये राजस्व शिविरों में गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार देने, खाता विभाजन प्रकरणों, अपवादित खातों का निस्तारण करने, खातेदारी अधिकार देने, आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण करने, नामान्तरकरण, पत्थरगढ़ी के प्रकरणों का निस्तारण करने पट्टा वितरण की कार्यवाही करने, बंटवारा के प्रकरणों व शुद्धि पत्र भरवाने सहित अन्य प्रकरणों का भी शिविरों में निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे