खासखबर विशेष : टोडाभीम SDM ने की फरियादी से मारपीट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 8:18 PM (IST)

करौली। रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत करने आए फरियादी के साथ करौली जिले की टोडाभीम उपखंड के उप जिला कलेक्टर जगदीश आर्य द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसडीएम फरियादी से बुरी तरह मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मामले को लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडाभीम उपखंड के कमालपुरा गांव में मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में उप जिला कलेक्टर जगदीश आर्य पहुंचे। जहां कमालपुरा गांव निवासी प्रकाश मीणा ने रास्ते में हो रहे अतिक्रमण की एसडीएम से शिकायत की। प्रकाश ने एसडीएम को बताया कि उक्त रास्ते पर सड़क निर्माण के लिए सरपंच ने पैसा उठा लिया लेकिन सड़क निर्माण नहीं कराई गई।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रकाश मीणा की शिकायत पर उप जिला कलेक्टर जगदीश आर्य आग बबूला हो गए और प्रकाश की गर्दन पकड़ कर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद उसे जमीन पर पटककर उसकी गर्दन पर रख दिया और बेरहमी से मारपीट की।

आरोप है कि इस दौरान कर्मचारियों ने भी प्रकाश के साथ मारपीट की। जिसके बाद SDM ने प्रकाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पूरे घटनाक्रम का वहां भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो कि वायरल हो गया। लोगों का कहना है कि आम जनता के सामने SDM का ताव में आना और बेरहमी से मारपीट करना बेहद गलत है। उन्होंने सरकार से एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़े : यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर