झारखंड बोर्ड : जेएसी 10वीं का परिणाम घोषित, यहां देखे परिणाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 6:12 PM (IST)

रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jac.nic.in/ और http://jharresults.nic.in/ पर देख सकते हैं। इससे पहले मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया था कि परिणाम 10 जून तक जारी किया जाएगा।

कड़ी पहरेदारी में आयोजित हुई थी परीक्षा...

जेएसी ने इस साल परीक्षा करवाने के लिए कड़े कदम उठाए थे ताकि परीक्षा में नकल पर नकेल कसी जा सके। उसने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने का काम किया। इसके बाद एडमिट कार्ड को भी ऑनलाइन किया। यही नहीं परीक्षा को साफ सुथरा करवाने के लिए इस साल राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे काफी हदतक शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।

मार्च में आयोजित हुई थी परीक्षा...
बता दे, इस साल झारखंड बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा में लगभग 3.16 लाख छात्रों ने भाग लिया । वहीं, अगर बीते साल 2017 की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 57.91 फीसदी रहा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे