पंचकूला: रक्तदान शिविर में हुअा 5 यूनिट रक्त एकत्रित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 4:55 PM (IST)

पंचकूला। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला रैडक्रास सोसायटी व शिब कावड़ महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैक्टर 14 पंचकूला विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई दान नहीं। रक्तदान करके हम अनेक जिंदगियां बचा सकते हैं। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

इस शिविर में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की डॉक्टरों की टीम ने 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में आम नागरिकों विधार्थियों व स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में अनिल जोशी, सचिव जिला रैडक्रास शाखा पंचकूला ने भी रक्तदाताओं को भी रक्त के बारे मे जानकारी दी व बैज़ लगा कर रक्तदाताओं का होसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजबाला को भी रक्तदान का आयोजन करने हेतू समृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भालपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी, शिव महा कावड संघ के प्रधान राकेश शंगर, गुलशन कुमार व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे