हुंडई की नई सेंट्रो अगस्त में होगी लॉन्च! इस कार से होगा मुकाबला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 3:55 PM (IST)

भारत में एक बार से हुंडई की सेंट्रो दस्तक देने वाली है। लगातार इस कार के बारे में अपडेट मिल रहे हैं। नई सेंट्रो ईऑनऔर ग्रैंड आई 10 के बीच रखी जाएगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इसमें मैनुअल और एएमटी ऑटोमैटिक ऑप्शन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार को इस साल अगस्त तक लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 3.50 रुपए हो सकती है। लेकिन हुंडई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस कार के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इस में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर देगा। इस में एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है। नई जनरेशन सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को बरकरार रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...

मारुति सिलेरियो से होगा आमना-सामना...
भारतीय बाजार में नई सेंट्रो का मुकाबला मारुति सिलेरियो से होगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो को लॉन्च किया है। कंपनी ने सिलेरियो बेस मॉडल एलएक्सआई ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जो कि वीएक्सआई (ओ) सीएनजी वेरिएंट 5.25 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी है।

ये भी पढ़ें - बिना क्लच वायर के राइड कर सकेंगे बाइक, आइए जानें कैसे ...