भुवनेश्वर ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज के सवाल पर दिया यह जवाब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 2:36 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस समय भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाडिय़ों में से एक माना जाता है। भुवनेश्वर के पास गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने की क्षमता है। साथ ही वे 140 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद भी डाल सकते हैं। भुवी अंतिम ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं।

हाल के दिनों में 28 वर्षीय भुवनेश्वर पर चोटों का असर भी रहा है। भुवनेश्वर ने आईपीएल-11 में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी। भुवनेश्वर से जब पूछा गया कि उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौनसा लगता है तो उन्होंने किसी का भी नाम लिए बगैर जवाब दिया कि जो भी फॉर्म में हो।

भुवनेश्वर ने आगे कहा कि चाहे वह 11वें नंबर का बल्लेबाज है और फॉर्म में हो। आप उसे गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे। मुझसे कई लोगों ने पूछा है कि सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है और मेरा हर बार यही जवाब होता है कि लय में खेल रहे बैट्समैन को आउट करना बहुत मुश्किल होता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भुवनेश्वर ने कहा कि टीम को जरूरत होने पर मैं बल्लेबाजी भी कर सकता हूं। मैं जब छोटा था और राज्य की टीम से खेल रहा था तो उन्होंने मुझे बल्लेबाजी के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद ज्यादा विकेट गिरने पर मैंने कई बार रन भी जुटाए। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर अब तक 21 टेस्ट, 86 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके टेस्ट में 552 रन व 63 विकेट, वनडे में 379 रन व 90 विकेट और टी20 में 21 रन व 28 विकेट है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...