मुजीब ने इनसे सीखी मिस्ट्री बॉल, भारत के खिलाफ करेंगे प्रयोग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 2:06 PM (IST)

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पिछले महीने खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। 17 वर्षीय मुजीब की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरुआती मुकाबलों में एक के बाद एक जीत हासिल की थी। हालांकि बाद में टीम टै्रक से भटक गई और वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई।

मुजीब ने 11 मैच में 6.99 के इकोनोमी रेट से रन देते हुए 11 विकेट चटकाए। अब 14 जून से अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहा है। उसे बेंगलुरू में भारत से टक्कर लेनी है। आम तौर पर वहां का पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होता है और ऐसे में मुजीब लेग स्पिनर राशिद खान के साथ मिलकर कहर बरपा सकते हैं।

मुजीब पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन से सीखी गई नई गेंद (मिस्ट्री बॉल) का प्रयोग करने को बेकरार हैं। मुजीब ने कहा कि मैंने अश्विन के साथ नेट्स पर खूब समय बिताया और यह मेरे लिए सहायक रहा। उन्होंने मुझे बताया कि किस जगह पर गेंदें डालनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने मुझे एक नई गेंद भी सिखाई और मैं इसे सीख रहा हूं। यह ऑफ स्पिन एक्शन के साथ कैरम बॉल है। मुजीब ने उन्हें निखारने के लिए आईपीएल को श्रेय देते हुए दावा किया कि वे डेब्यू टेस्ट के लिए नर्वस नहीं है। मुजीब ने कहा कि मैं उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल चुका हूं इसलिए मुझे टेस्ट में खेलने का कोई डर नहीं है। आईपीएल को धन्यवाद, मैं दबाव पर पार पाना जानता हूं। मुझे किसी के भी खिलाफ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। पहले जरूर यह समस्या थी, लेकिन अब नहीं।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...