किसानों की आय दोगुनी करने का सपना होगा जरूर साकार- डॉ अंशुल आनंद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 1:54 PM (IST)

कैथल। प्रधानमंत्री का किसानों की वर्ष 2022 तक आय दोगुनी करने का सपना अवश्य साकार होगा। जिला कैथल के जिला बाग़वानी अधिकारी डॉ अंशुल आनंद ने यह दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हितों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन लाभकारी योजनाओं के प्रति किसानों का बहुत ही रुझान देखा जा रहा है।

डॉ आनंद ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानो को बहुत ज्यादा लाभ पहुंचने के लिए बागवानी किसानों के लिए खेती एवं विपणन प्रोत्साहन योजना के तहत फसल समूह विकास कार्यकर्म ( सी सी डी पी ) शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को समूह बना कर अपने खेतों में सब्जियां, फल , फूल उगा कर उन्हें एक जगह इकट्ठा करना है। किसानों की सब्जियों , फलों और फूलों को बड़ी बड़ी कम्पनिया और बड़े व्यापारी उनके पास पहुंचाकर उनके उत्पादन को खरीदकर ले जायेंगे। इससे किसानों को उनके उत्पादनों के भाव भी ज्यादा मिलेंगे और उन्हें अपने उत्पादन बेचने के लिए सब्जी मंडियों में नहीं जाना पड़ेगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने बताया कि इस योजना से किसानो को पैसे और समय दोनों का लाभ पहुंचेगा। डॉ आनंद ने बताया कि इस योजना के तहत किसानो द्वारा बनाये गए समूह अपना प्रोजेक्ट बना कर विभाग के मुख्यलय में भेजेंगे। जिन किसानों के समूह के प्रोजेक्ट को विभाग द्वारा स्वीकृत किया जायेगा, उन समूह को विभाग के जिला कार्यालय द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी। उन्होंने ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। डॉ आनंद ने कहा कि यदि किसान इस योजना के तहत अच्छी तरह से कार्य करके प्रोजेक्ट बनाते है तो उन्हें काफी लाभ पहुंचेगा।

कैथल जिला के गांव मालिकपुर के प्रगतिशील किसान गुरदयाल मलिकपुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी वास्तव में विभिन योजनए शुरू करके किसानो को लाभ पहुंचना चाहते है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बागवानी किसानो के लिए खेती एवं विपणन प्रोत्साहन योजना के तहत फसल समूह विकास कार्येकर्म ( सी सी डी पी ) शुरू किया है , जिस का किसान बेहद लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि वे काफी समय से अपने खेत में सब्जियों , फलो और फूलो की खेती करते है और सरकार की इस योजना के तहत गांव गांव जा कर सब्जियों , फलो और फूलो की खेती करने वाले किसानो का समूह बना रहे है।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर

उन्होंने कहा कि जब किसानो का यह समूह इक्कठा हो कर अच्छी खेती के बारे में मिलकर प्रोजेक्ट बनाएगा और सरकार को भेजेगा , उन्होंने कहा कि इस समूह में शामिल किसान अपने अपने खेतो की सबब्जिया , फ़ल , फूल और अन्य उत्पादन लेकर एक जगह पर इक्कठा होंगे और उनके उत्पादन वही पर ही बिक जायेगे और उन्हें अच्छे भाव मिलने के साथ साथ उनके समय की भी बचत होगी। प्रगतिशील किसान गुरदयाल मलिकपुर ने कहा कि इस समूह को सरकार की योजना के अंतर्गत अनुदान भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार की नई योजना के साथ किसानो की फसल दोगुनी हो जाएगी जिस से किसान की आय भी दोगुनी हो जाएगी जिस से किसान खुशहाल हो जायेगा। किसान ने कहा कि सरकार किसानो को अधिक से अधिक लाभ पहुंचने के लिए अनेको लाभकारी योजनाए शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि इस के साथ नसाथ सरकार किसानो की मिटटी पानी क उपचार करने के साथ साथ खेत की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने के लिए भी कई उपाए शुरू कर रही है।


ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं

उन्होंने कहा कि जमींन का पानी जो लगातार नीचे जा रहा है वह एक चिंता का विषय है लेकिन सरकार बड़े बड़े कृषि विज्ञानिको की मदद से कम पानी की खपत वाली फसलों की किस्मे तैयार करवा रही है।

प्रगतिशील किसान गुरदयाल मलिकपुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की सोच हमेशा किसानो के स्तर को ऊँचा उठाने की रही है , जिस कारन केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार किसानो के हितो के लिए अनेको लाभकारी योजनाए शुरू कर रही है जिसका किसानो को भरपूर लाभ मिलेगा। सरकार की योजनाओं से किसानो में बहुत ही ख़ुशी देखी जा रही है और वे इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहते है।

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..