मांगें नहीं मानीं तो मतदाताओं ने किया बहिष्कार, नहीं डाला एक भी वोट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 जून 2018, 12:19 PM (IST)

बारां। जिले की छीपाबडौद पंचायत समिति सदस्य के मंगलवार को हो रहे वार्ड संख्या-2 का मतदाताओं ने बहिष्कार कर दिया। इसके बाद से इलाके में सभी बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। क्षेत्र के मतदाताओं ने झालावाड़ के बराबर मुआवजे की राशि देने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। इस दौरान मौके पर एसडीएम हीरालाल वर्मा, तहसीलदार दिलीपसिंह, डीएसपी प्रदीप हापावत समेत पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बिलेंडी के गांव बिलेंडी को पूर्णरूप से डूब में नहीं लेने के कारण मतदाताओं ने पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या दो के उप चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय किया था। इसी मांग के साथ झालावाड़ जिले के समान बारां जिले की भूमि का मुआवजा देने की मांग की थी। प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से बिलेंडी को डूब में लेने एवं मुआवजा बराबर दिलवाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक गांव को डूब क्षेत्र में नहीं लिया गया। इस वजह से ग्रामवासियों ने उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया। लोगों का कहना है कि जब तक बिलेंडी को पूर्ण रूप से डूब क्षेत्र में नहीं लिया जाएगा जब तक ग्रामवासी संघर्ष करते रहेंगे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि मतदान नहीं करने से किसी भी बात का हल नहीं निकलता है। मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे