काम में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ निलम्बित, बाकी को चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 7:06 PM (IST)

जयपुर। काम में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने चार बीएलओ को निलम्बित कर दिया है। साथ ही काम में लापरवाही बरतने वाले दूसरे कर्मचारियों को भी चेतावनी दी गई है। इनमें किशनपोल से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दो और बगरू विधानसभा क्षेत्र से दो कर्मचारी है।
किशनपोल निधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जयपुर (प्रथम) आशीष कुमार ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय छोटी चोपड़ की व्याख्याता नीता शर्मा एवं कविता मीणा को सुपरवाईजर कार्य के लिए नियुक्त किया गया था, परन्तु दोनो इस कार्य के लिए उपस्थित नहीं हुई, जिसके कारण इनको निलम्बित किया गया है।

इसी तरह बगरू विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कुन्तल विश्नोई ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विधालय खो नागोरियन के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार शर्मा एवं मुख्य वन संरक्षक अरावली भवन झालाना के कनिष्ठ सहायक आयूष दीक्षित को बीएलओ नियुक्त किया गया था। लेकिन इन्होंने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के कार्य में लापरवाही बरतते हुए निर्वाचन संबंधित प्रशिक्षण व सभाओं में भाग नहीं लिया एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना भी की। इस कारण इनको निलम्बित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे