पर्यटन मंत्री ने माधोगढ़ किले को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 6:45 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि पिंजौर के मुगल गार्डन की तर्ज पर महेंद्रगढ़ व माधोगढ़ के किले को देश के पर्यटन-मानचित्र पर विकसित किया जाएगा।

शर्मा ने सोमवार को महेंद्रगढ़ जिला के माधोगढ़ किले में पर्यटन विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर तेज गर्मी के बावजूद अधिकारियों के साथ महेंद्रगढ़ से 10 किमी दूर स्थित माधोगढ़ किले में बने रानी महल, बावड़ी आदि का मुआयना किया तथा उसके बाद इनको विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि माधोगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि ‘माधोगढ़-महेंद्रगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हैरिेटेज सर्किट’ पर्यटन के तौर पर पूर्ण रूप से विकसित होने पर दक्षिणी हरियाणा में विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों को तो इस पर्यटन सर्किट का फायदा होगा ही, साथ में पड़ौस के जिले भिवानी व गुडग़ांव को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन सर्किट के तौर पर विकसित होने पर इन क्षेत्र के युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के असीम अवसर मिलेगें।


उन्होंने बताया कि वे माधोगढ़ व महेंद्रगढ़ किले को उसके वास्तविक रूप में लाकर उसे भव्य रूप देना चाहते हैं ताकि इस स्थल की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके। उन्होंने बताया कि माधोगढ़ किले तक पहुंचने के लिए सडक़ के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। करीब 400 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बने किले तक पहुंचने के लिए 35 फूट चौड़ी व दो किमी लंबी सडक़ बनाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा चुका है।


इस माधोगढ़ किले का निरीक्षण करने के बाद पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों की टीम के साथ नारनौल में विभिन्न एतिहासिक स्थलों जैसे जल महल, बीरबल का छत्ता व तीर्थ स्थल च्यवन ऋषि की तपोस्थली ढ़ोसी का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे