5 काॅलोनियों को मिलेगा बीसलपुर का पानी, डॉ.चतुर्वेदी ने किया पाइप लाइन का शिलान्यास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 2:15 PM (IST)

जयपुर। सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड सं. 29 की सुशीलपुरा,जमुनापुर कोआपरेटिव कालोनी, शिव काॅलोनी एव हरिनगर में बीसलपुर परियोजना के पीने के पानी के लिए 5 करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन डाली जाएगी।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने सोमवार को सुशीलपुरा में तेजाजी महाराज चौक से पाइप लाइन डालने के कार्य का विधिवत पूजा अचर्ना कर एवं अनावरण पटि्टका का अनावरण कर शिलान्यास किया तथा जेसीबी चलाकर पाईप लाईन का कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू

इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि गत साढे़ चार साल में सुशीलपुरा एवं वार्ड 29 में नलकूप, सामुदायिक भवन, पार्क एवं अन्य कार्य करवाए गए।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....

उन्होंने कहा कि सुशीलपुरा में 50 लाख की लागत से नालियों का निर्माण कराया जा चुका है तथा 70 लाख की लागत की और नालियाें का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इससे सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....