कुश्ती : साक्षी व विनेश एशियाई खेलों में भारत की अगुवाई करेंगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 1:13 PM (IST)

लखनऊ। स्टार महिला पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट इंडोनेशिया में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने एशियाई खेलों के लिए रविवार को छह सदस्यीय भारतीय महिला कुश्ती दल की घोषणा की।

साक्षी रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं और वे 50 किलोग्राम भार वर्ग में जबकि विनेश 62 किग्रा भार वर्ग में मुकाबले में उतरेंगी। अन्य पहलवानों में पिंकी (53 किग्रा), पूजा ढांडा (57), दिव्या काकरान (68) और किरण (72) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यूथ ओलम्पिक के लिए अर्चना ने किया क्वालीफाई

रारोटोंगा (कुक आइलैंड)। टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना गिरिश कामथ ने मलेशिया की चांग एलिसे ली सियान को 4-1 (11-5, 9-11, 11-8, 11-9, 11-8) से मात देकर इस साल अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अर्चना के पास ब्यूनस आयर्स में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने का यह आखिरी मौका था।

इससे पहले वो ट्यूनिशिया और थाईलैंड में सेमीफाइनल में पहुंच कर मौका गंवा बैठी थीं। टीम के कोच कोस्टेनटिनी ने एक बयान में कहा, मैं अर्चना के लिए बेहद खुश हूं। यहां आना सफल हुआ। अर्चना ने इसी महीने रैंकिंग में छलांग लगाते हुए 12वां स्थान हासिल किया है। पुरुष एकल में मानव ठक्कर ने पहले ही अक्टूबर में आयोजित होने वाले खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी