सिंगापुर के पीएम ली सियन लूंग से मिले डोनाल्ड ट्रंप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 1:02 PM (IST)

सिंगापुर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक बैठक से पहले सोमवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से मुलाकात की। समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक, ट्रंप पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शंगरी-ला होटल से वर्किंग लंच के लिए इस्ताना (राष्ट्रपति आवास) के लिए रवाना हुए।

उनके काफिले में 30 से ज्यादा वाहन शामिल थे। ट्रंप के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकेबी सैंडर्स शामिल रहीं। इस्ताना में बैठक शुरू होने से पहले ट्रंप और ली ने कैमरों के सामने गर्मजोशी से हाथ मिलाए। प्रधानमंत्री ली से मुलाकात के बाद ट्रंप के अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों से मुलाकात करने की संभावना है। समातार एजेंसी एफे के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने सिंगापुर में होने के अपने उत्साह को ट्विटर पर साझा किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सिंगापुर में होना शानदार है। हवा में रोमांच घुला हुआ है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति रविवार रात को सिंगापुर पहुंचे। ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात मंगलवार सुबह नौ बजे से शुरू होगी। दोनों की मुलाकात सेंटोसा द्वीप के कैपेला होटल में होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे