कर्नाटक: जयनगर सीट के लिए वोटिंग जारी, कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 09:50 AM (IST)

जयनगर। कर्नाटक के जयनगर विधानसभा सीट पर सोमवार को मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। राज्य में हुए 12 मई को मतदान से पहले इस सीट पर बीजेपी नेता और मौजूदा विधायक बीएन विजय कुमार का निधन हो गया था। मौत के कारण चुनाव आयोग ने मतदान को स्थगित कर दिया था। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल जीत हासिल करना चाहते हैं। कांग्रेस ने सौम्या रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक बीएन विजयकुमार के भाई बीएन प्रहलाद को उम्मीदवार बनाया है।

सौम्या रामालिंगा रेड्डी की बेटी है। सौम्या रामालिंगा रेड्डी सिद्धारमैया सरकार में गृह मंत्री थे। इस सीट पर होने वाले चुनाव में कुल 19 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर है। कांग्रेस के समर्थन में जेडीएस ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि बता दें कि 4 मई को बीजेपी उम्मीदवार बीएन विजय कुमार का निधन दिल का दौरा पडऩे से हुआ था। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था उस समय वह चुनाव प्रचार पर निकले हुए थे। प्रचार के दौरान अचानक विजयकुमार अचानक गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि राज्य में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रस 78 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि 38 सीटों के साथ जेडीएस तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं