भदवास बॉर्डर पर 60 लाख की अवैध शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 जून 2018, 08:56 AM (IST)

एटा। जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के भदवास बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे एक अवैध शराब से भरा कैंटर संख्या आरजे 11 जीए 4503 थाना पिलुआ पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बल प्रयोग कर नगरिया मोड पर पकड़ लिया। कैंटर में चेक करने पर 1200 पेटी अरुणाचल प्रदेश की नैनो प्रीमियम विस्की अवैध शराब मिली, जिसकी बाजारू कीमत 60 लाख बताई जा रही है।

पूछताछ करने पर पकड़े गए चालक ने अपना नाम बलराज पुत्र महेंद्र निवासी गढ़ी सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया तथा परिचालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम महेंद्र निवासी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश बताया।

कैंटर के चालक बलराज ने बताया कि वह शराब लेकर मैनपुरी जा रहा था। गाड़ी बहादुरगढ़ (हरियाणा) के रहने वाले धीरेंद्र की है। उसी ने यह शराब लोड करा कर मैनपुरी के लिए भेजी थी। उसने बताया, "शराब मैनपुरी पहुचाने के एवज में हम दोनों को 30,000 हजार रुपये मिलते हैं। हमें शराब कहां पहुंचानी है, यह जानकारी नहीं दी जाती है। शराब लेने वाला व्यक्ति मैनपुरी में गाड़ी पहुंचने पर अपने आप मिल जाएगा।"

वरिष्ठ अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि यह शराब हरियाणा से तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। गाड़ी में दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली है। जिस नंबर प्लेट पर गाड़ी जा रही थी, वह फर्जी नंबर है। इस कामयाबी पर पिलुआ कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी व पुलिस टीम को 20,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे