तबादलों में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी : खाचरियावास

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 जून 2018, 6:33 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को वार्ड नं. 23, 24 और 31 में कांग्रेस के जनता संपर्क अभियान के तहत जनता चौपाल लगाई। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नागरिकों ने भारी संख्या में कांग्रेस को समर्थन देने का संकल्प लिया।

खाचरियावास ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव के 6 महीने पहले बदले की भावना से राजनीतिक तौर पर लाखों तबादले किए जा रहे हैं, तबादलो में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। सभी विभागों में पदों के अनुसार तबादलों की दरें तय की गई हैं। सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी तबादलों में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जो मोटी रकम देता है उसको मनचाहे स्थान पर लगा दिया जाता है तथा सरकार ने सभी विभागों में चुन-चुन कर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के दौर में पिछले 2 महीने से सभी विभागों में सारे काम ठप पड़े हैं, सरकार चुनाव के मद्देनजर झूठी घोषणाएं कर रही है। मुख्यमंत्री और मंत्री जो झूठी घोषणाएं इस समय कर रहे हैं, उन घोषणाओं का कोई भी काम अब होने वाला नहीं है, क्योंकि सरकार के पास अब काम करने का समय ही नहीं बचा है। खाचरियावास ने जनता चौपाल में जनता से अपील की कि वह भाजपा सरकार को हराकर विदाई दे, जिससे राजस्थान में भ्रष्टाचार का कुशासन खत्म हो सके।
कांग्रेस में शामिल हुए 52 भाजपाई

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रविवार को जनता चौपाल में शास्त्रीनगर वार्ड नं. 23 एवं पानीपेच वार्ड नं. 24 में खाचरियावास के नेतृत्व में 52 भाजपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों में विशाल मीणा, वीरेन्द्र मीणा, मुकेश शर्मा, रूपेन्द्र अग्रवाल अपनी टीम सहित कांग्रेस में शामिल हुए।

आमजन ने बताई समस्याएं

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी

वार्ड नं. 23 के हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में आयोजित जनता चौपाल में शास्त्रीनगर के सैकड़ों नागरिक और वार्ड नं. 23 के कांग्रेस के बूथ पदाधिकारी शामिल हुए। इसके बाद खाचरियावास वार्ड नं. 24 के पानीपेच स्थित नेतराम गुर्जर के निवास स्थान पर आयोजित जनता चौपाल में लोगों से मिले।


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!

चौपाल में लोगों ने अपनी समस्या बताते हुए कांग्रेस को आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जिताने का वादा किया, इसके बाद वार्ड नं. 31 के चंपा नगर में जनता चौपाल लगाई गई। बाद में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष तेजराज गोयल ने अग्रवाल समाज की मीटिंग में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की। गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज की बैठक आयोजित की जाएगी और खाचरियावास को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

इस दौरान वार्ड नं. 23 एवं 24 की जनता चौपाल में जिलाध्यक्ष खाचरियावास के साथ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुद्गल, वार्ड अध्यक्ष नवीन शर्मा, विष्णु बियानी, पार्षद खातून बानो, कांग्रेस पदाधिकारी आलोक पारीक, नेतराम गुर्जर, राकेश शर्मा, रामकरण चौधरी, पीयूष मंगल, डॉ. संजीव सिंह, विजेन्द्र तिवाड़ी, भारत भूषण दयाल, विकास मीणा, निरंजन वर्मा, रवि नायक, रूपेन्द्र अग्रवाल, मुकेश शर्मा, रफीक खान, दिनेश सैनी, विशाल मीणा, वीरेन्द्र मीणा, हर्षल आमेरिया, संदीप शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर