कांग्रेस ने जातियों को बाँटने का काम किया - चन्द्रशेखर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 जून 2018, 5:07 PM (IST)

जयपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं दलितों के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाऐं बना रही है। लेकिन काँग्रेस ने दलितों को मात्र वोट बैंक समझा है। भाजपा के कार्यकर्ता समस्त समाजों को साथ में लेकर कार्य कर रही है, जबकि काँग्रेस जातिवाद की राजनीति करती है।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय एस.सी. मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करते हुए
उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता समाज के साथ रात्रि चौपाल करने और राजस्थान प्रदेश में जिला स्तर पर भीम प्रतिनिधि का सम्मेलन करने का आहृान भी किया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने बताया कि मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. ओ.पी. महेन्द्रा ने जून माह में राजस्थान प्रदेश का वक्ता प्रशिक्षण शिविर करने के कार्यक्रम सुनिश्चित किया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने मोर्चा के सभी पूर्ववर्ती कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए मोर्चा को संगठन के लिए बहुत अहम कड़ी बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे