इस होटल के रेस्तरां में खाने में परोसा जाता है गोल्ड

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 जून 2018, 2:06 PM (IST)

दुबई। दुबई में पैसों की कोई कमी नहीं है। यहां के लोग रॉयल जिदंगी जीते है। यहां पर आने वाला हर व्यक्ति इस शहर को देखकर हैरान हो जाता है। यहां के शेखों के शौक बहुत ही ऊंचे है ये लोग अपने शरीर पर करोड़ों रुपए का गोल्ड पहनकर खुले आम घूमते है तो सोचों इनके खानपान कैसा होगा।

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहां लोग अब सोना सिर्फ पहन ही नहीं रहे बल्कि इसे खा भी रहे हैं। खाने के मामले में मशहूर होटल बुर्ज अल अरब अच्छे व्यंजन पेश कर रहा है, इसमें गोल्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर केक से लेकर तमाम डिशों में सोना परोसा जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

24 कैरट की लगी है गोल्ड लीफ...
आपको बुर्ज अल अरब होटल की खासियत बताएंगे तो हैरान रह जाएंगे। यहां पर तो 24 कैरट की गोल्ड लीफ लगी है, तो खाने में भी सोना परोसा जा रहा है। होटल के 27वें फ्लोर पर मौजूद ‘गोल्ड ऑन 27’ नाम के रेस्टोरेंट में कॉकटेल से लेकर कैपेचीनो तक में गोल्ड नजर आएगा।

ये भी पढ़ें - भारत के इस जिले में है पाकिस्तानी पत्नी की नो एंट्री

हर जगह गोल्ड...
होटल के फूड और ब्रीवरेज डिपार्टमेंट के मैनेजर हारो से इस बारे में बात की गई और पूछा गया कि गोल्ड में कोई टेस्ट नहीं होता, तो फिर इसे फूड आइटम में क्यों इस्तेमाल किया जाता है। तो उनका जवाब था कि ये लग्जरी लाइफ दिखाने का तरीका है। मैनेजर हारो की मानें तो होटल में सिर्फ फूड और ब्रीवरेज आइटम में हर साल 700 ग्राम से ज्यादा सोने का इस्तेमाल हो जाता है।

ये भी पढ़ें - अजीबोगरीब लेकिन शानदार टाॅप 10 फोटो

केक की भी डिमांड...
गोल्ड ऑन 27 की सबसे मशहूर कॉकटेल एलिमेंट 79 है। इस एल्कोहल फ्री कॉकटेल में वाइन के साथ गोल्ड फ्लेक्स होते हैं। इसमें मिले शुगर के पीस भी गोल्डन कलर के होते हैं। हारो के मुताबिक लगभग हर महीने एक-दो गेस्ट ऐसे आते हैं, जो गोल्ड से कवर केक ऑर्डर करते हैं।

ये भी पढ़ें - दुनियाभर के इन 9 डॉग्स को देखकर रह जाएंगे हैरान