WI vs SL पहला टेस्ट : अंतिम दिन किसी भी करवट बैठ सकता हैं ऊंट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 जून 2018, 12:20 PM (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। टेस्ट के अंतिम दिन रविवार को श्रीलंका को जीत के लिए 277 रन चाहिए और उसके सात विकेट बचे हैं। 453 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने शनिवार को चौथे दिन स्टंप्स के समय तक दूसरी पारी में 53.4 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बना लिए थे। मेहमान टीम की जीत का दारोमदार कुशल मेंडिस पर है, जो इस समय 94 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

सलामी बल्लेबाज मेंडिस 186 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के उड़ा चुके हैं। उनके साथ लाहिरू गमागे (0) नाबाद हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने 80 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। कप्तान दिनेश चांदीमल 15 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोशेन सिल्वा ने 14 और कुशल परेरा ने 12 रन का योगदान दिया। स्टुअर्ट गेब्रियल, जेसन होल्डर और देवेंद्र बिशू 1-1 विकेट झटक चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले मेजबान कैरेबियाई टीम ने सुबह अपनी दूसरी पारी 131/4 रन से आगे बढ़ाई। उसने पारी 72 ओवर में 223/7 रन पर घोषित कर दी। किरेन पॉवेल ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर ने चार चौकों व एक छक्के की बदौलत 39 रन बटोरे। लाहिरू कुमारा ने तीन, रंगना हेराथ ने दो और सुरंगा लकमल व कुशल परेरा ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी 414/8 रन पर घोषित करने के बाद श्रीलंका की पहली पारी 185 रन पर ही समेट दी थी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी