घर में आने वाला है संकट, जानिए कैसे, बताते हैं ये संकेत...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 10 जून 2018, 12:18 PM (IST)

जिस प्रकार से कुछ घटनाएं हमें धन लाभ का संकेत देती हैं ठीक उसी प्रकार से कुछ अन्य घटनाएं धन हानि के बारे में भी बताती हैं। अपने देश में आध्यात्मकता प्राचीन समय से रही है। हमारे यहां इस बात को माना जाता है कि हर घटना के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य होता है।

ज्योतिष भी इस बात को मानता है तथा इसके पीछे के कुछ कारणों को भी हमारे सामने रखता है। आज हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहें हैं जो आपकी धन हानि होने से पहले आपको मिलने लगते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जीवन साथी से अनबन...
यदि आपकी अपने जीवन साथी से अनबन होने लगती है तथा आपके वैवाहिक रिश्तों में खटास आने लगती हैं तो यह माना जाता है कि आपके आने वाले समय में धन हानि की संभावना हो सकती है।

ये भी पढ़ें - इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर

बार बार बीमारियां होना...
यदि आपको बार बार पेट से जुड़ी समस्याएं हो रहीं हैं या आपको अन्य कोई शारीरिक समस्याएं हो रहीं हैं तो यह संभावना बनती है कि आने वाले समय में आप धन हानि के शिकार बनने वाले हो।

ये भी पढ़ें - आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य

पानी की टंकी या बिजली के उपकरण का खराब होना...
जिस घर में बार बार पानी का नल अथवा टंकी खराब होती है। उस घर में कुछ समय बाद ही धन हानि होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा यह मान्यता भी है कि यदि घर में बिजली के उपकरण बार बार खराब हो रहें हैं तो आपकी धन हानि होने वाली है।

ये भी पढ़ें - नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य

पालतू पशु की मृत्यु...
यदि आपके पालतू पशु की अचानक ही मृत्यु हो जाती है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर में दरिद्रता का आगमन होने वाला है।

ये भी पढ़ें - सोते समय सिरहाने नहीं रखें ये 5 चीजें

मुख्य द्वार पर तेल...
यदि आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर तेल पड़ा हुआ दिखाई पड़े तथा यह पता ही न लगे की यह तेल आखिर कहां से आया है तो यह इस बात का संकेत होता है कि आप बड़े कर्ज में डूबने वाले हैं। इस प्रकार से इन संकेतों को जानकर आप यह समझ सकते हैं कि आप जल्द ही धन हानि का शिकार होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - हनुमानजी के इन 12 नामों को जपने से होगा आपका सर्वस्व कल्याण