सूजी बेट्स नहीं तोड़ पाई खुद का रिकॉर्ड, टॉप-5 में 2 भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 जून 2018, 4:06 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने डबलिन में शुक्रवार को खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में आयरलैंड को 346 रन से रौंद दिया। यह महिला क्रिकेट में रनों के अंतर के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 490 रन ठोके, जो पुरुष व महिला वनडे के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आयरलैंड की टीम 35.3 ओवर में 144 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सूजी बेट्स व मैडी ग्रीन ने शतक जमाए।

बेट्स ने 94 गेंदों पर 24 चौकों व दो छक्कों की मदद से 151 और ग्रीन ने 105 गेंदों पर 15 चौकों व एक छक्के की बदौलत 121 रन ठोके। बेट्स ने महिला वनडे क्रिकेट का संयुक्त 12वां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने के खुद के ही रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाईं। बेट्स ने 19 मार्च 2009 को सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ 168 रन बनाए थे।

अब हम देखेंगे महिला वनडे मुकाबलों में खेली गईं 5 टॉप पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 16 दिसंबर 1997
कहां : मुंबई
विरुद्ध : डेनमार्क
पारी का विवरण : नाबाद 229 रन, 155 गेंद, 22 चौके
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 363 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

दीप्ति शर्मा (भारत)

कब : 15 मई 2017
कहां : पोशफस्ट्रूम
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : 188 रन, 160 गेंद, 27 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 249 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)

कब : 29 जून 2017
कहां : ब्रिस्टल
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 178 रन, 143 गेंद, 22 चौके, 6 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 37 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

चार्लोटे एडवड्र्स (इंग्लैंड)

कब : 16 दिसंबर 1997
कहां : पुणे
विरुद्ध : आयरलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 173 रन, 155 गेंद, 19 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 208 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

हरमनप्रीत कौर (भारत)

कब : 20 जुलाई 2017
कहां : डर्बी
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 171 रन, 115 गेंद, 20 चौके, 7 छक्के
नतीजा : भारत 36 रन से जीता

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...