राजपूत समाज के लोग एकजुट रहें : लोकेंद्र सिंह कालवी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 जून 2018, 11:23 PM (IST)

करौली। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी दौरे पर रहे। करौली पहुंचने पर राजपूत समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद कालवी ने राजपूत सभा भवन मे समाज के लोगों की सभा की। इसमें कालवी ने बताया कि 18 जून को गंगापुर सिटी में महाराणा प्रताप जयंती पर एक विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली के बाद 23 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में विशाल सभा होगी। इसमें आरक्षण की समीक्षा की जाएगी और राम मंदिर बनाने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभा में सभी को एकजुट होकर आरक्षण की मांग भी रखनी है।

सभा को संबोधित करते हुए कालवी ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने सवर्ण को नकारा है। समाज के लोगों को एकजुट होना होगा और सबको साथ मिलकर आरक्षण की मांग करनी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान उन्होंने 18 जून को गंगापुर सिटी में और 23 सितंबर को चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज के युवा प्रमुख लोक नागरिकों को सभा में आने के लिए आमंत्रित भी किया।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!