टी-20 रैंकिंग : राशिद, नबी, मुजीब की लंबी छलांग

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 जून 2018, 7:19 PM (IST)

दुबई। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने शुक्रवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान ने गुरुवार को खत्म हुई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को 3-0 से मात दी है।

राशिद इस सीरीज में 12 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। पहले स्थान पर कायम 19 साल के इस स्पिन गेंदबाज को 54 अंकों का फायदा हुआ है। राशिद के अब 813 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के शाहदाब खान से 80 अंक पीछे हैं।

राशिद के साथी मोहम्मद नबी को भी 11 अंकों का फायदा हुआ है और वह अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मुजीब ने 62 स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब 51वें स्थान पर आ गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस सीरीज में सबसे ज्यादा 118 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के समिउल्लाह सेनवारी को भी 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 44वें स्थान पर आ गए हैं। बांग्लादेश के महामुदुल्लाह चार स्थान चढक़र 33वें स्थान पर आ गए हैं जबकि मुश्फीकुर रहीम तीन स्थानों की छलांग के साथ 41वें स्थान पर आ गए हैं।

टी-20 टीम रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....