देहरादून टी-20 : अफगानिस्तान ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 जून 2018, 1:50 PM (IST)

देहरादून। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को गुरुवार रात को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में एक रन से हराकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 145 रन बनाए, जिसे हासिल करने से बांग्लादेश केवल एक रन से चूक गई।

बांग्लादेश को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए चार रनों की जरूरत थी, लेकिन महमुदुल्लाह दो रन पूरा करने के साथ आउट हो गए और इस कारण उनकी टीम एक रन से इस मैच को हार गई।

अफगानिस्तान को मोहम्मद शहजाद (26) और उस्मान गानी (19) ने 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। यहां नजमुल इस्लाम ने शहजाद को पगबाधा आउट कर दिया।

टीम के स्कोर में चार ही रन जुड़ पाए थे कि उस्मान को अबु जायेद ने विकेट के पीछे खड़े मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।

कप्तान असगर स्टानिकजाई (27) ने समिउल्लाह शेनवारी (नाबाद 33) के साथ 36 रन जोडक़र टीम को 95 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन इसी स्कोर पर असगर बांग्लादेश के गेंदबाज अरिफुल हक की गेंद पर सब्बीर रहमान के हाथों लपके गए।

विकेट के एक छोर पर टीम की पारी संभाले समिउल्लाह का साथ देने आए मोहम्मद नाबी (3) को जायेद ने पिच पर टिकने नहीं दिया और महमुदुल्लाह के हाथों कैच आउट कर अफगानिस्तान का चौथा विकेट भी गिरा दिया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नजिबुल्लाह जादरान (15) ने समिउल्लाह के साथ 34 रन जोडक़र टीम के किसी तरह 135 स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन कप्तान शाकिब अल-हसन ने इस साझेदारी को आगे नहीं बढऩे दिया और नजिबुल्लाह को महमुदुल्लाह के हाथों ही कैच आउट करा पवेलियन भेजा। 142 के स्कोर पर शफिकुल्लाह (4) भी पवेलियन लौट गए।

शफिकुल्लाह को नजमुल इस्लाम ने मेहदी हसन के हाथों कैच आउट करवाया। समिउल्लाह का साथ देने आए राशिद खान (1) ने ओवरों की समाप्ति तक टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी के साथ अफगानिस्तान की पारी समाप्त हो गई।

बांग्लादेश के लिए इस पारी में नजमुल और जायेद ने दो-दो विकेट लिए, वहीं शाकिब और अरिफुल को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत की खराब रही। 50 का स्कोर पार करने से पहले ही उसने तमीम इकबाल (5), सौम्य सरकार (15) और लिटन दास (12) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए। 53 के स्कोर पर शाकिब भी पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर ने सबसे अधिक 46 और महमुदुल्लाह ने 45 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी


छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए महमुदुल्लाह ने लगभग टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया था, लेकिन वह अंतिम गेंद पर दो रनों की जरूरत को पूरा करने से चूक गए और इस कारण बांग्लादेश 144 रन बनाते हुए एक रन से हार गई।

अफगानिस्तान के लिए इस पारी में करीम जनात, राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट लिए।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी