UP में फिर सामने आई लापरवाही, कानपुर में आईसीयू में एसी खराब, पांच की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 जून 2018, 11:25 AM (IST)

कानपुर। यूपी के कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से जुड़े एलएलआर अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू में एसी प्लांट खराब होने के बाद गुरुवार को मशीनें ठप हो गईं। एसी बंद होने के बाद आईसीयू में कथित तौर पर पांच मरीजों की मौत हो गई।


भीषण गर्मी में आईसीयू में भर्ती मरीजों के तीमारदार हाथ के पंखे हिलाकर मरीजों को राहत देने की कोशिश करते रहे। इस दौरान आईसीयू में भर्ती गंभीर और अति गंभीर मरीज तड़पते रहे।


रिपेयर के बाद लगाते ही फट गई मोटर

दरअसल, बुधवार को दोपहर से खराब हुए एसी गुरुवार दोपहर तक पूरी तरह से बैठ गए। रात में आए कारीगरों ने प्लांट की मोटर लगाकर इसे रिपेयर किया, लेकिन मोटर दोबारा लगाते ही फट गई। फिलहाल, जनरेटर से मशीनें चलाई जा रहीं हैं। इस संबध में डायरेक्टर ने प्रमुख सचिव को चि_ी भेजी है।


जीएसवीएम के प्रिंसिपल ने हालांकि चार मौत की ही पुष्टि की है। उनका कहना है कि एसी ठप होने से कार्डिएक अरेस्ट और दो अन्य मरीजों की जान चली गई। जल्द ही एसी प्लांट की मरम्मत कर ली जाएगी।


अस्पताल के प्राचार्य ने कहा, सभी मशीनें चालू हैं
प्राचार्य ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हुई है। वेंटलिेटर समेत सारी मशीनें लगातार चल रही हैं। कोई भी मशीन कभी नहीं रुकी, जबकि अस्पताल के एक अधकिारी के मुताबकि पहले भी ऐसी शिकायतें आती रहीं हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे