7 माह का बकाया देने से कमेटी ने किया इनकार, जारी रहेगी हड़ताल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 08 जून 2018, 10:37 AM (IST)

जयपुर। जयपुर नगर निगम के सिविल कार्यों, उद्यान विकास और रोड लाइट मेंटिनेंस के ठेकेदारों की हड़ताल लंबी चलती नजर आ रही है। गुरुवार को निगम प्रशासन व ठेकेदारों में वार्ता फेल हो गई। हड़ताल समाप्त करवाने के लिए मेयर ने डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। ठेकेदारों ने 7 माह का बकाया मांगा जबकि कमेटी 4 माह के भुगतान पर अड़ी रही।

कमेटी ने ठेकेदारों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए रुके विकास कार्य निगम के स्तर पर करवाने की बात कही है। जबकि निगम के ठेकेदारों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका 15 माह का करीब 115 करोड़ रुपए का भुगतान व अमानता राशि बकाया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे