अंबाला में सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 जून 2018, 11:42 PM (IST)

अम्बाला। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला अम्बाला के गांव मंगलाई में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने 1050 लाख रुपये से अधिक का अतिरिक्त खर्च राज्य बजट से वहन करने तथा केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद के नियमानुसार कॉलेज एवं अस्पताल के लिए राज्य बजट के तहत स्टाफ की भर्ती के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे