सीएम ने दिए पटियाला के लिए नहर आधारित जल सप्लाई योजना बनाने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 जून 2018, 10:25 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पटियाला के लोगों को सुरक्षित पीने वाले पानी की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए नगर निगम को नहर आधारित जल सप्लाई की ओर रूख करने हेतु सुविधा देने के लिए नदी कायाकल्प का एक व्यापक प्राजैकट शुरू करने के निर्देश दिए हैं ।

विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा

मुख्यमंत्री ने शहर में चल रहे विकास प्रोजेक्टों और सौंदर्यीकरण से सम्बन्धित कामों में तेज़ी लाने के लिए भी अधिकारियों को कहा है । आज शाम यहाँ अपने सरकारी निवास पर पटियाला के विकास प्रोजैक्टों की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने भूमिगत जल के स्तर के नीचे जाने पर चिंता प्रकट की । उन्होंने कहा कि शहर की जनसंख्या की भविष्य की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बड़ी नदी, छोटी नदी और जल केन्द्रों का पुनरूत्थान ज़रूरी है ।

मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिशनर को इस सम्बन्ध में टाटा द्वारा की पेशकश की रूप रेखा तैयार करने के लिए भी निर्देश दिए । सतही पानी में सुधार के अलावा यह प्राजैकट शहर में विशाल सीवरेज मुहैया करवाएगा और बड़ी नदी और छोटी नदी के किनारों पर ज़मीन को बढिय़ा ढंग से रूप देकर शहर को सुंदर बनाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैप्टन अमरिन्दर ने सरहिन्द बाईपास पर एक नया बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए पी.आई.डी.बी. को भी निर्देश दिए हैं । पटियाला -सरहिन्द चार मार्गीय सडक़ की प्रगति का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने को यकीनी बनाने के लिए डिप्टी कमिशनर को निजी तौर पर निगरानी करने के निर्देश दिए क्योंकि इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी ।
शहर के अंदरूनी इलाकों के वातावरण को बढिय़ा बनाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मौजूदा ई -रिक्शा नैटवर्क को मज़बूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए इससे शहर के अंदर प्रभावशाली संपर्क बनाने के लिए कहा ।किला मुबारक के आसपास विरासती स्ट्रीट के विकास के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने इसकी मूल रूप के रख-रखाव को यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और इस सम्बन्ध में उन्होंने एक माहिर सलाहकार आर्कीटैक्ट की सेवाएं लेने के लिए भी कहा । डेयरियों को अबलोवाल कंपलैक्स में तबदील करने के मुद्दे का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बिना किसी अड़चन से इस प्रक्रिया को यकीनी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े