कानपुर में इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर मांगी सात लाख की रंगदारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 07 जून 2018, 1:33 PM (IST)

कानपुर। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नाम पर जम्मू में तैनात रेलवे इंजीनियर की मां से 7 लाख की रंगदारी मांगी गई है। रकम न मिलने पर इंजीनियर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में यहां घर पहुंचे एक पत्र से परिजनों में खौफ है।


पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। किदवईनगर ई-ब्लॉक निवासी गीता बाजपेई का बेटा जम्मू के कटरा में रेलवे इंजीनियर के रूप में तैनात है। गीता के मुताबिक सोमवार की रात लगभग आठ बजे घर के बरामदे में उनके नाम से डाक विभाग का लिफाफा पड़ा मिला। इसे खोलकर पत्र पढ़ते ही उनके होश उड़ गए। इसमें बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। यह कहा गया था कि ‘अगर बेटे की सलामती चाहती हो तो 15 दिन के भीतर 7 लाख रुपए का इंतजाम कर लेना और अगली चि_ी का इंतजार करना।



तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना
अगर रकम का इंतजाम नहीं किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।’ नीचे लिखा था- इंडियन मुजाहिदीन। गीता ने फौरन बेटे को फोन करके इस पत्र के बारे में जानकारी दी और बाद में रिश्तेदारों को बुलाकर किदवईनगर थाने पहुंचीं। पुलिस को पत्र दिखाया और रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस इस पत्र को शरारती तत्वों की हरकत मान रही है।



सवालों के घेरे में धमकी पत्र
एसपी साउथ रवीना त्यागी का कहना है कि धमकी का यह पत्र ही सवालों के घेरे में है। लिफाफे पर मुहर तो लगी है मगर स्पष्ट नहीं हो रही है। यह भी हो सकता है कि जानबूझकर मुहर लगाने में कोई शरारत की गई हो। लिफाफे के भीतर का पत्र भी काफी पुराना लगता है। पत्र गीता बाजपेई के हाथ में नहीं दिया गया बल्कि दरवाजे के नीचे से डाला गया है, जो किसी की शरारत भी हो सकती है। इस मामले में डाक विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे