दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर करती रही ब्लैकमेल, हड़प लिए 50 लाख

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 जून 2018, 10:52 PM (IST)

जयपुर। दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए जाल में फांस लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। वह पीड़ित से वर्ष 2007 से अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा हड़प चुकी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को गजेन्द्र कुमार निवासी करधनी जयपुर ने थाना करधनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह वर्ष 2007 से महिला कोमल दाधीच उर्फ कृष्णा को इंट्रेस्ट पर लोन का लेन-देन कराता था। वर्ष 2007 में एक दिन कोमल ने उसे झोटवाड़ा स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया और चाय पिलाने के बाद अश्लील हरकत करने लगी। वह उस समय उससे बचकर वहां से निकल गया। उसके बाद महिला ने उसे कई बार बुलाने का प्रयास किया। जब वह उसके पास नहीं गया तो महिला ने फोन पर उससे 10 हजार रुपए मांगे और नहीं देने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी। बदनामी के डर से उसे 10 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद कोमल उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता संख्या 68016557651 और आईसीआईसीआई बैंक के खाता संख्या 001201588641 एवं गोविंदराम के आईसीआईसीआई बैंक के खाता संख्या 001201588641 में करीब 50 लाख रुपए जमा करवा चुकी थी। इसके बावजूद कोमल उससे अभी भी रुपए मांग रही है।

मामला सामने आने के बाद करधनी पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा आस मोहम्मद के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी अनिल जसोरिया के निर्देशन में वासुदेव उप निरीक्षक, बलराम, मालीराम, रविन्द्र कुमार, खुशीराम, संदीप सिंह, अमित सिंह, अजेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल चांद कंवर व सुनीता की विशेष पुलिस टीम बनाई। पुलिस ने पीड़ित को रुपए देकर ट्रेप कार्रवाई के लिए महिला द्वारा बताए स्थान झोटवाड़ा कांटा चौराहा पर भेजा। वहां पुलिस टीम भी सादा वस्त्रों में मौजूद रही। इस दौरान पुलिस निरीक्षक अनिल जसोरिया ने महिला कोमल दाधीच (35) पत्नी गोविंद दाधीच जाति ब्राह्मण निवासी सी-75, मंगलम सिटी हाथोज को रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल लिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे