अजिंक्य रहाणे हुए 30 साल के, ऐसे मिला था डेब्यू का मौका, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 जून 2018, 4:23 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को अश्वि-केडी (महाराष्ट्र) में हुआ था। रहाणे सबसे पहले तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2007-08 के सत्र में दिलीप ट्रॉफी में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 172 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम में ग्राहम ओनियंस, मोंटी पनेसर, स्टीव किर्बी व लियाम प्लंकेट जैसे बढिय़ा गेंदबाज थे।

इसके बाद रहाणे ने 2009-10 और 2010-11 में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मुंबई को 38वां रणजी खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वे एक रणजी सत्र में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले 11 खिलाडिय़ों में शुमार हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में दो शतक जड़े थे, जिससे वे वर्ष 2011 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुन लिए गए।

रहाणे को पहला टेस्ट मार्च 2013 में दिल्ली में खेलने का मौका मिला। रहाणे आईपीएल-11 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे और दो साल बाद इस टी20 टूर्नामेंट में वापसी कर रही टीम अंतिम चार तक पहुंचने में सफल रही। रहाणे 44 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं।

रहाणे के टेस्ट में 43.68 के औसत से 2883, 90 वनडे में 35.26 के औसत 2961 और 20 टी20 में 20.83 के औसत से 375 रन हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से कुल 37 अर्धशतक और 12 शतक निकले हैं। रहाणे के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उनकी शादी 26 सितंबर 2014 को बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से हुई थी।

अब हम देखेंगे बर्थडे बॉय अजिंक्य रहाणे की टॉप पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
विरुद्ध :न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 188 रन, 381 गेंद, 18 चौके, 4 छक्के
नतीजा : भारत 321 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

2

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 2014
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 147 रन, 171 गेंद, 21 चौके
नतीजा : ड्रॉ


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

3

वनडे कब : 2 नवंबर 2014
कहां : कटक
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 111 रन, 108 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 169 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

4

वनडे कब : 2 सितंबर 2014
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 106 रन, 100 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के
नतीजा : भारत 117 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

5

टी20 मैच कब : 31 अगस्त 2011
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 61 रन, 39 गेंद, 8 चौके
नतीजा : इंग्लैंड 3 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी