ये है औरतों के लिए सबसे सेफ जगह, जहाँ.....

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 अप्रैल 2016, 5:54 PM (IST)

क्या आप जानते है औरते भी खुली हवा में सांस ले सकती है व लड़कों कि तरह वे अपनी जिंदगी को पूरी तरह जी सकती है।आज हम आपको भारत की उन जगह के बार के बारे में बताने जा रहे है जहाँ औरते जी भर के सांस ले सकती है, इन जगह को सबसे सेफ सिटी माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐसी जगह हैं जहाँ औरते अकेले भी घूम सकती है।

भारत की सबसे सेफ सिटी के बारे में जानने के लिए क्लिक कीजिए अगली स्लाइड पर...
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दार्जीलिंग, वेस्ट बंगाल

दार्जिलिंग ऐसी जगह है, जिसे उसकी अद्भुद ख़ूबसूरती के चलते जाना जाता है, लोग यहाँ एक दम सिंपल तरीके से रहना पसंद करते है, यहाँ के लोगों को सबसे ज्यादा मददगार पाया गया है, अगर आप दार्जीलिंग घूमने का प्लान कर रहे है तो वहां के किसी लोकल व्यक्ति को आप हायर कर सकते है।

नैनीताल, उत्तराखंड

नैनीताल को लोग उसकी उसकी सुंदरता कि वजह से जानते है, नैनीताल को सबसे अच्छा व टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है।

शिलांग, मेघालय

शिलांग , जो मेघालय में स्थित है, ज्यादातर लोग यहाँ फोटोग्राफी के लिए आना पसंद करते है, यहाँ पर ज्यादातर टूरिस्ट क्राउड को देखा जाता है।

मैसूर, कर्नाटक

मैसूर को औरतो के लिए सबसे सेफ सिटी माना जाता जय, अगर आप सिंगल मदर है तो आप अपने बच्चे को लेकर यहाँ घूमने जा सकती है।

उदयपुर राजस्थान

उदयपुर जिसे रजवाड़ो की जगह माना जाता है, यहाँ के लोगों की सोच को रॉयल माना जाता है, उदयपुर ऐसी जगह मानी जाती है जहां टूरिस्ट की भरमार होती है।

शिमला, हिमाचल प्रदेश

शिमला, जिसे एक तरह से स्वर्ग भी कहा जाता है, यहाँ लोग समर वकेशंस के लिए जाना पसंद करते है तो कुछ सर्दियों की स्नोफॉल का लुत्फ़ उठाना पसंद करते है।यहाँ की सिक्योरिटी सिस्टम को अच्छे से रखा गया है ताकि अकेली महिला भी शिमला घूम सके।