बिटकॉइन घोटाले में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा, ईडी ने बुलाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 जून 2018, 6:15 PM (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में समन जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज कुंद्रा से मुंबई के ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसी मामले को लेकर चल रही पूछताछ में सहयोग के लिए और अपना बयान दर्ज करने के लिए राज ईडी के दफ्तर भी पहुंचे। जहां उनसे पूछताछ की गई है।

क्राइम ब्रांच और ईडी मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। जिसमें कई बॉलीवुड चेहरों के नाम अब तक सामने आए हैं। इसी लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के पति का भी नाम सामने आया है। खबर के मुताबिक राज को इस प्रकार की स्कीम का प्रचार करने को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया। इसी मामले में पिछले दिनों पुलिस ने इसके मुख्य आरोप अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के मुताबिक, पुणे पुलिस के शिंकजे में आ चुके आरोपी अमित भारद्वाज ने पूछताछ में राज कुंद्रा का नाम लिया है। जांच में पता चला है कई फिल्मी सितारे बिटकॉइन के जरिए पैसे कमा रहे थे। अमित भारद्वाज इन सितारों के पैसे बिटकॉइान में लगाता था। इस घोटाले की रकम दो हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बताया जाता है कि अमित ने बिटकॉइन डॉट कॉम नाम की वेबसाइट से कई लोगों को चूना लगाया था। इस समय ईडी के रडार पर कई बॉलीवुड हस्तियां हैं जो लगातार अमित के संपर्क में थी। अमित भारद्वाज और उससे जुड़े लोगों ने बिटकॉइन बेस्ड पोंजी स्क्रीम का लालच लेकर बिटकॉइन में पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर करीब 50 से 60 लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

सभी 50 से 60 शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अमित भारद्वाज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में भी बिटकॉइन से जुड़े दो मामले हैं। इस महीन के स्पेशल सेल की साइबर यूनिट भी ट्रांजिट रिमांड पर अमित भारद्वाज से पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे