‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ का उद्देश्य शुद्ध हवा, पानी और सुरक्षित भोजन, स्वास्थ्य देना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 जून 2018, 5:23 PM (IST)

रूपनगर। पंजाब के हवा-पानी और भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाकर राज्य निवासियों को रहन -सहन के लिए बढिय़ा माहौल सृजन करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से ‘तंदरुस्त पंजाब’ मिशन की शुरुआत की जा रही है। इसका खुलासा पंजाब की उच्च शिक्षा और जल स्पलाई एवं सेनिटेशन मंत्री रजिया सुल्ताना ने आज यहाँ जि़ला रूपनगर में बतौर मुख्य मेहमान ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ का उद्घाटन करने के अवसर पर किया।उन्होंने कहा कि यह मिशन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सपनों का प्राजेक्ट है, जिसको आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर पूरे पंजाब में एक ही समय पर लागू किया जा रहा है। इस मिशन के अंतर्गत राज्य निवासियों को हवा, पानी और सुरक्षित भोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य के संभाल के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मिशन पंजाब सरकार के कई विभागों की तरफ से मिलकर चलाया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य, वाटर स्पलाई और सेनिटेशन, स्थानीयनिकाय, ट्रांसपोर्ट, पर्यावरण, कृषि, सहकारिता, वन, खेल विभाग, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले मुख्य मेहमान के तौर पर पहुँची रजिया सुल्ताना जी का जि़ला प्रशासन की ओर से शानदार स्वागत किया गया। जि़ला प्रशासन की ओर से रूपनगर पधारने पर उनका ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मान किया गया। मुख्य मेहमान ने जि़ला रैड्ड क्रॉस सोसायटी की तरफ से लगाऐ गए रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य विभाग रूपनगर की तरफ से लगाऐ गए मुफ्त हैल्थ चैकअप कैंप का उद्घाटन किया। मुख्य मेहमान ने ख़ूनदानियों को बैज लगाकर और अपना मेडिकल चैकअप करवाकर कैंप आयोजकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने इस मौके पर स्वास्थ्य और वन विभाग की तरफ से लगाई प्रदर्शनी भी देखी। उन्होंने जि़ला प्रशासन रूपनगर की तरफ से तैयार की ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ और इस मिशन के दौरान किये जाने वाले प्रयासों संबंधी दो अलग -अलग बुकलैटें भी जारी कीं। उल्लेलखनीय है कि इस समागम के दौरान वन विभाग की तरफ से एक स्टाल भी लगाया गया, जहाँ लोगों को अलग -अलग किस्मों के पौधे मुफ्त बाँटे गए। इस मौके पर 50 ख़ूनदानियों की रजिस्ट्रेशन की गई जबकि 40 थैलियां ख़ूनदान किया गया।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े

इस मौके पर चुनाव क्षेत्र रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ, डिप्टी कमिशनर, रूपनगर गुरनीत तेज, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जनरल स. लखमीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर विकास अमरदीप सिंह गुजराल, उच्च शिक्षा और जल स्पलाई एवं सेनिटेशन मंत्री पंजाब के ओ.एस.डी. दलजीत सिंह, सहायक कमिशनर जनरल हरबंस सिंह, सहायक कमिशनर शिकायतें परमजीत सिंह, एस.डी.एम.हरजोत कौर, डी.आर.ओ. मेजर गुरजिंदर सिंह बैनीपाल, वन विभाग से नलिन यादव, पंजाब कांग्रेस कमेटी के मैंबर श्री राजेश्वर सिंह लाली, रमेश गोयल, सिवल सर्जन डा. हरिंदर कौर, प्रिंसीपल डा. स्नेह लता बधवार, जि़ला रैड्ड क्रास ससायटी के सचिव संजीव बुद्धीराजा, प्रो. जतिंदर सिंह गिल, सुपरडैंट डी.सी. संतोष कुमारी, यूथ कोऑर्डीनेटर सुरिंन्दर सैनी, यूथ सर्विसिज के सहायक डायरैटर मनतेज सिंह चीमा, डी.ई.ओ. सेकंडरी हिम्मत सिंह हुन्दल आदि के अलावा जि़ले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के नुमायंदे और आदरणीय सज्जन उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...