राशिद खान ने T20 क्रिकेट में जमाई विकेटों की फिफ्टी, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 जून 2018, 3:48 PM (IST)

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान ने हाल ही संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में जोरदार गेंदबाजी की थी। उनके दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रनरअप की ट्रॉफी चूमने में सफल रही।

19 वर्षीय राशिद अब देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हो गए हैं। राशिद ने रविवार को हुए पहले टी20 मैच में तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार पर कब्जा जमाया।

इसके साथ ही राशिद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने वाले 13वें स्पिनर और ओवरऑल 23वें गेंदबाज बन गए। राशिद के 31 मैच में 52 विकेट हो गए हैं। राशिद ने दो विकेट आईसीसी विश्व एकादश के लिए थे। उनका औसत 13.57 और इकोनोमी रेट 6.03 है। राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/5 विकेट है।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 स्पिनर्स का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान, आईसीसी)

मैच : 99
विकेट : 98
औसत : 24.44
इकोनोमी रेट : 6.63
टॉप एनालिसिस : 11/4 विकेट


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

सईद अजमल (पाकिस्तान)

मैच : 64
विकेट : 85
औसत : 17.83
इकोनोमी रेट : 6.36
टॉप एनालिसिस : 19/4 विकेट


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

अजंता मेंडिस (श्रीलंका)

मैच : 39
विकेट : 66
औसत : 14.42
इकोनोमी रेट : 6.45
टॉप एनालिसिस : 8/6 विकेट


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)

मैच : 61
विकेट : 63
औसत : 24.34
इकोनोमी रेट : 7.17
टॉप एनालिसिस : 10/4 विकेट


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

मैच : 63
विकेट : 58
औसत : 22.03
इकोनोमी रेट : 6.82
टॉप एनालिसिस : 16/4 विकेट

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी