पानी संकट : शिमला के सभी सरकारी स्कूलों में 4 से 8 जून तक अवकाश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 जून 2018, 10:32 PM (IST)

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कई दिनों से चली आ रही पानी की किल्लत के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूलों में 4 से 8 जून तक अवकाश कर दिया गया है। यह फैसला शिक्षा विभाग ने शनिवार को लिया। हालांकि ये स्कूल जुलाई में होने वाले मॉनसून ब्रेक के दौरान खुले रहेंगे।
बता दें कि लगातार कई दिनों से शिमला पानी की कमी से जूझ रहा है। घनी आबादी वाले कुसुम्पटी इलाके में कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। परेशान लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री कार्यालय को इस स्थिति से अवगत कराया और शिमला में पानी की स्थिति सामान्य करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे