झूठे वादे नहीं, विकास के मजबूत इरादे रखती है कांग्रेस : सचिन पायलट

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 जून 2018, 6:17 PM (IST)

जयपुर। पिछले चार वर्षों से प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण त्रासदी झेल रही है, भारी बहुमत से जीती भाजपा ने जनविरोधी फैसले लेकर जनता के शोषण को अंजाम दिया है और जनादेश का अपमान किया है।
यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को चित्तौडग़ढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र बेगूं (रावतभाटा) एवं प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र धरियावद में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रमों में कही। उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में आज महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने के बावजूद भारत ऐसा देश है, जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, रसोई गैस के दामों में वृद्धि ने जनता पर महंगाई की दोहरी चोट की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री विगत चार वर्षों से जनता की अनदेखी करती आई है, उनके पास जनता की समस्या के लिए कभी समय नहीं रहा, लेकिन आज चुनावी वर्ष में जब वह जनता से संवाद भी करना चाह रही है तो जनता उनकी बात सुनना नहीं चाहती, क्योंकि जनता का इस जनविरोधी सरकार पर से भरोसा उठ चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में किसानों की दुर्गति हुई है, किसानों को आज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है, लेकिन आश्चर्य है कि सरकार में कोई ऐसा नहीं है जो उनकी पीड़ा को समझ सके। सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन सरकार उनको संज्ञान में लेना भी जरूरी नहीं समझती, बल्कि भाजपा के नेताओं के बयान किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ उनके बयान जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पायलट ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जो कांग्रेस की सरकार बनेगी, उसमें कार्यकर्ताओं की पूरी-पूरी भागीदारी होगी क्योंकि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम करेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के पूरे मान-सम्मान के साथ हम मिलजुलकर ऐसी सरकार बनाएंगे जो किसानों, गरीबों, महिलाओं, दलितों, युवाओं की सरकार होगी, जिसमें झूठे वादे नहीं विकास के मजबूत इरादे होंगे।

ये भी पढ़ें - यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान

कार्यक्रम को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरिजा व्यास, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी तरुण कुमार, गणेश शंकर पाण्डे सहित अनेक प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।



ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां