कागिसो रबाडा ने जीतीं 6 ट्रॉफियां, डिविलियर्स को मिला यह पुरस्कार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 जून 2018, 2:14 PM (IST)

जोहानसबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) अवाड्र्स में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की धमक दिखी। रबाडा ने 6 ट्रॉफियों पर कब्जा जमाया। उन्होंने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर, फैंस प्लेयर ऑफ द ईयर और डिलीवरी ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

हाल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। महिला क्रिकेट में डेन वान निकर्क को क्रिकेटर ऑफ द ईयर, लॉरा वॉल्वार्ट को प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर व वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्लोई ट्रायन को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया।

पुरस्कारों की घोषणा शनिवार शाम सेंदटन में एक समारोह में की गई। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रबाडा ने वर्ष 2016 में भी 6 श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किया ता। रबाडा वर्ष 2017 में सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 57 शिकार किए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 63 विकेट के साथ टॉप पर थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रबाडा इस साल अब तक 7 टेस्ट में 38 और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के इतने ही टेस्ट में 31 विकेट हैं। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ शतक के लिए ऑलवेज ओरिजिनल अवार्ड दिया गया।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम को डेब्यू टेस्ट सीजन में 55.55 के औसत से 1000 से ज्यादा रन जुटाने के लिए इंटरनेशनल न्यूकमर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। मार्कराम ने 23 साल की उम्र में ही वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....