T20 मैच में आज इंडीज से भिडऩे को तैयार ICC विश्व एकादश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 31 मई 2018, 11:36 AM (IST)

लंदन। लोकप्रिय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जाना वाला प्रदर्शनी मैच आईसीसी विश्व एकादश के दिग्गजों और वेस्टइंडीज टीम के बीच यादगार होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड जमा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी को आखिरकार विश्व एकादश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

उन्हें इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के स्थान पर कप्तान बनाया गया है। एक घरेलू मैच के दौरान उंगली पर चोट लगने के कारण मोर्गन विश्व एकादश टीम से बाहर हो गए। आफरीदी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आईसीसी विश्व एकादश टीम की कमान संभालना बड़े सम्मान की बात है और वे भी इतने अच्छे कारण के लिए। मैं आश्वस्त हूं कि सभी खिलाड़ी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें लोगों को उच्च स्तरीय क्रिकेट खेल देखने का मौका मिलेगा। विश्व एकादश की टीम में थोड़े बदलाव हुए हैं।

मोर्गन, आफरीदी, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, राशिद खान, शाकिब अल-हसन, तमीम इकबाल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, ल्यूक रोंची, मिशेल मेक्लेघन जैसे खिलाडिय़ों को पहले घोषित हुई टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, शाकिब ने निजी कारणों से नाम वापस ले लिया और ऐसे में उनके स्थान पर किशोर खिलाड़ी संदीप लामिचाने का नाम शामिल किया गया। पांड्या ने भी नाम वापस ले लिया और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी को विश्व एकादश में जगह मिली है। सैम बिलिंग्स को मोर्गन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ी आदिल राशिद को भी देरी से 12 सदस्यीय विश्व एकादश में जगह मिली। यह टीम अब भी मजबूत है, क्योंकि कार्तिक, बिलिंग्स, मलिक, आफरीदी और परेरा बल्लेबाजी क्रम में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। विश्व एकादश के स्पिन गेंदबाज राशिद और लामिचाने के साथ आफरीदी भी पूरी तरह से तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अप्रैल, 2016 में आईसीसी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट को ही वेस्टइंडीज की कमान सौंपी गई है। इस टीम में टी20 के स्टार क्रिस गेल, आंद्रे रसैल, एविन लुईस और बद्री जैसे बड़े नाम सामिल हैं। इसके अलावा, मार्लोन सैमुअल्स, आंद्रे फ्लेचर, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अन्य खिलाड़ी भी विश्व एकादश का सामना करने को तैयार हैं।

आईसीसी विश्व एकादश :
शाहिद आफरीदी (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सैम कुरैन, तमीम इकबाल, टाईमल मिल्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, संदीप लामिचाने, मिशेल मेक्लेघन, शोएब अख्तर, थिसारा परेरा, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), आदिल राशिद।

वेस्टइंडीज :
कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रेयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुईस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, मार्लोन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....