प्रवासियों में जागरूकता लाने की है जरूरत : मोहंती

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 मई 2018, 9:46 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहंती ने कहा कि प्रवासियों के मध्य जागरूकता लाने की बहुत अधिक जरूरत है, जिससे कि वे संपूर्ण वैध प्रवास एवं न्यायिक प्रक्रियाओं और सभी सम्पर्क केन्द्रों की पूर्ण जानकारी रख सकें।

मोहंती बुधवार को यहां राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वेतन समानता भी भारतीय श्रमिकों के लिए एक बड़ी समस्या है। रोजगार एवं नियोक्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर इन समस्याओं से निपटा जा सकता है। मोहंती ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला उद्योग, नियोक्ताओं एवं श्रम बल के मध्य नजदीकियां लाने में मदद करेगी। साथ ही प्रवासियों के हितों की रक्षा एवं अवैध रिक्रूटिंग एजेंटों की गतिविधियों पर भी लगाम लगाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने बताया कि विदेश जाने वाले प्रवासी श्रमिकों की अधिक संख्या वाले जिलों में पासपोर्ट केन्द्रों की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे। निकट भविष्य में इन केन्द्रों से लगभग 5 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी होने की संभावना है। साथ ही राज्य अनियमित प्रवास एवं अवैध रिक्रूटिंग एजेंटों पर लगाम कसने के लिए स्तरीय दल भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा विदेशी मंत्रालय, भारत सरकार की सहायता से राज्य में प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना भी की जाएगी, जो विदेश नियोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों के प्रशिक्षण के काम आएगा, जिससे कि उन्हें विदेश में बेहतर वेतन सुविधाएं प्राप्त हों।

मोहंती ने कहा कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रकोष्ठ की स्थापना की है, जो प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित प्रवास एवं उनके अधिकारों की रक्षा एवं सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करता है। प्रकोष्ठ काम की तलाश में विदेश जाना चाह रहे श्रमिकों को सहायक सेवाएं भी प्रदान करता है तथा भारतीय विदेश मंत्रालय, द्वारा पंजीकृत रिक्रूटिंग एजेंट के रूप में भी कार्य कर रहा है।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम के प्रबंध निदेशक निक्या गोहायन ने बताया कि विदेश मंत्रालय, इंडियन सेन्टर फार माइग्रेशन एवं इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन की सहायता से प्रवास एवं प्रस्थान पूर्व दिशा निर्देश पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जयपुर में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्कशॉप राजस्थान से विदेश जैसे गल्फ, मलेशिया जा रहे प्रवासी श्रमिकों के प्रवास, प्रस्थान पूर्व दिशानिर्देश के संबंध में जागरूकता लाने में सहायता करेगी, जिससे युवा विदेश प्रशिक्षित होकर जा सकेंगे तथा वहां सुरक्षित रह पाएंगे। कार्यशाला में केन्द्रीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष गुप्ता, श्रम सचिव डॉ. राजेश यादव, उद्योग आयुक्त कृष्ण कुणाल सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिभागी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे