पानी आया कि नहीं यह जानने शहर में घूमे आईपीएच मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 मई 2018, 11:19 PM (IST)

शिमला। शहर में लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। गत दिवस मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शहरवासियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा नियमित निगरानी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया। इन्हीं प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिए मंगलवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, नगर निगम तथा संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अभियंता तथा अधिकारियों ने प्रातःकाल से ही शहर के विभिन्न भागों में पानी का जायजा लिया।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सुबह 7 से लेकर दोपहर 12 बजे तक लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के अभियंताओं को साथ लेकर पैदल पहुंचकर लोगों से पानी उपलब्ध होने की पुष्टि की। वह सबसे पहले कसुम्पटी क्षेत्र पहुंचे, जहां सभी सरकारी व निजी आवासों में लोगों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई। इसके उपरांत, मंत्री न्यू शिमला के सैक्टर-4 पहुंचे तथा डी.ए.वी. स्कूल से लेकर बीसीएस तक पैदल सभी रिहायशों में लोगों से पानी उपलब्ध होने की पुष्टि की। सेक्टर चार में उन्होंने रोहाल परिवार, कांता चौहान तथा मोनिका से बात की। इसी प्रकार सेक्टर-2 के महावीर सिंह ने मंत्री को अवगत करवाया कि आज पर्याप्त पानी मिला है।

कसुम्पटी टैंक में रिसाव को लेकर मंत्री नाराज दिखे




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मंत्री ने कहा कि कसुम्पटी में जल भण्डारण टैंक से लोक निर्माण विभाग के टैंक को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, उसमें काफी अधिक रिसाव और इसका पानी आईपीएच कार्यालय की नाली से लगातार बह रहा है तथा 24 घण्टों में 50 हजार से लेकर एक लाख लीटर तक पानी बर्बाद हो जाता है, इसको लेकर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की तथा मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए तथा प्रमुख अभियंता को आदेश दिए कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता को शीघ्र चार्जशीट किया जाए।

निर्माण कार्यों के लिए पानी के दुरुपयोग पर कनेक्शन काटने के निर्देश
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर-दो में प्रातःकाल से लगातार ओवर हो रही टंकी का मौके पर कनेक्शन कटवा दिया। इसी सेक्टर में भवन निर्माण के लिए किए जा रहे पानी के दुरुपयोग को लेकर उन्होंने अभियंताओं से कड़ी कार्रवाई करने तथा ऐसे लोगों के कनेक्शन तुरंत काटने के निर्देश दिए।

पानी की कमी वाले क्षेत्रों में हैंडपंप स्थापित करने के निर्देशमहेन्द्र सिंह ठाकुर ने हाइड्रोलॉजिस्ट को कहा है कि जहां हैंडपम्प स्थापित करने के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं, वहां तुरंत हैंडपम्प लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा अनेक स्थानों पर टैंकर्स से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए टैंकर्स की तैनाती की जा रही है।

बुधवार तथा वीरवार को भी मंत्री स्वयं लेंगे जल उपलब्धता का जायजा
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री बुधवार तथा वीरवार को भी संबंधित अधिकारियों व अभियंताओं सहित शिमला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं लोगों से पानी की स्थिति का पता करेंगे। इस संबंध में वह लगातार विभागीय अभियंताओं से संपर्क में हैं तथा समीक्षा बैठकें भी करेंगे। मंत्री के साथ इस दौरान सचिव आईपीएच देवेश कुमार, मुख्य अभियंता सुमन विक्रांत, अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र गिल, अधिशासी अभियंता राजेश कश्यप, जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें