गडकरी ने दिग्विजय सिंह को किया माफ, मानहानि केस वापस लिया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 मई 2018, 8:25 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के माफी मांगने के बाद आपराधिक मानहानी केस वापस ले लिया है। दोनों मंत्रियों ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट में संयुक्त आवेदन कर केस वापस लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने आज 29 मई को स्वीकार कर लिया है। मामला अक्टूबर 2012 में दायर किया गया था। दिसंबर 2012 में आपराधिक मानहानि के मामले में अदालत ने दिग्विजय सिंह को जमानत दे दी थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता के सांसद अजय संचेती के साथ व्यापारिक संबंध थे। दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि गडकरी ने संचेती को कोयले के ब्लॉक आवंटन में 490 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

शुरुआती जांच में अदालत ने कांग्रेस नेता के खिलाफ साक्ष्य पाए, जिसके बाद उन्हें अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया। नितिन गडकरी ने संचेती के साथ कोई व्यापारिक संबंध होने से इंकार कर दिया। अदालत में दर्ज बयान के मुताबिक, गडकरी ने कहा, कांग्रेस नेता ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे कि मैं कोयले की खान के आवंटन के लिए मैं जिम्मेदार हूं।

गडकरी ने कहा कि दिग्विजय ने जनता के खिलाफ मेरी छवि को क्षति पहुंचाने के लिए मेरे ऊपर अपमानजनक आरोप लगाया था। इस बीच, कांग्रेस ने मानहानि के आरोपों का खंडन कर दिया था। शिकायत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत दायर की गई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे आरोपों को लेकर गडकरी और अरुण जेटली से माफी मांग चुके हैं। केजरीवाल के बाद आप नेता कुमार विश्वास ने भी जेटली से माफी मांग ली है। जेटली खबी के खिलाफ मानहानि का केस वापस ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे