बिजली-पानी की समस्याएं अधिकारी तो सुनते ही नहीं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 मई 2018, 7:24 PM (IST)

करौली। करौली जिले की पंचायत समिति हिंडौन सिटी की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं अधिकारियों पर लापरवाही रवैये व सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए सरपंच व पंचायत समिति सदस्यों ने कड़ी नाराजगी जताई।

अधिकारियों की मनमानी व लापरवाही से नाराज सरपंचों ने 15 दिनों में समस्याओं के समाधान नहीं होने पर पंचायत समिति में धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों ने आरोप लगाए कि भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराया हुआ है। नलों में पानी नहीं आ रहा, हैंडपंप व नलकूप नाकारा पड़े हैं। टैंकरों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। जलस्तर नीचे जा चुका है, लेकिन जलदाय विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस पर एसडीएम दुलीचंद मीणा ने जलदाय विभाग अभियंताओं को समस्या समाधान के निर्देश दिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसी प्रकार सड़कों के क्षतिग्रस्त होने, नई सड़कों के निर्माण में अनियमितता बरतने, नाली निर्माण नहीं होने सहित विद्युत समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठकों में लिए निर्णयों व दिए गए आदेशों की पालना नहीं की जाती है।


ये भी पढ़ें - ठाकुरजी की बदली दिनचर्या, ओढ़ी रजाई, भोग में गर्म दूध के साथ गोंद के लड्डू

बैठक में एसडीएम दुलीचंद मीणा, प्रधान वंदना बेनीवाल विकास अधिकारी नंदलाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व सरपंच, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए