मुद्रा योजना से 12 करोड़ परिवारों को मिला 6 लाख़ करोड़ का लोन : पीएम मोदी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 मई 2018, 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली। उजज्वला योजना के बाद नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना के बारे में संबोधित किया। सरकार के चार साल पूरा होने के बाद पीएम मोदी ने एक तरफ मुद्रा योजना का रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो दूसरी तरफ लोगों से स्क्रीम से जुडने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने आज नमो एप के जरिए मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की। इस मौके पर उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि मुद्रा योजना के तहत बैंक ने 12 करोड़ परिवारों को दिया 6 लाख़ करोड़ का लोन दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना ने हमारे देश के युवाओं, महिलाओं और अपना व्यापार फैलाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। इतना ही नहीं मुद्रा योजना की वजह से देश में कई गुणा रोजगार बढ़ा है।
पीएम मोदी ने कहा कि 12 करोड़ लाभार्थियों में से 28 प्रतिशत यानी कि 3.25 करोड़ लाभार्थी पहली बार व्यापार शुरू करने वाले लोग हैं। आगे उन्होंने कहा कि 74 प्रतिशत या यूं कहें कि 9 करोड़ लोन लेने वाले लाभार्थी केवल महिला हैं जबकि 55 फीसदी लाभार्थी एससी/एसटी और ओबीसी कैटेगरी से आते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे