दूसरा टेस्ट : इंग्लिश टीम में इनकी जगह लेंगे कीटन जेनिंग्स

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 28 मई 2018, 5:07 PM (IST)

लंदन। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन की जगह कीटन जेनिंग्स को इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। स्टोनमैन पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में केवल 13 रन ही बना सके। बीबीसी के अनुसार, 25 वर्षीय जेनिंग्स ने इंग्लैंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस सीजन 43.79 के औसत के साथ कुल 314 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है।

जेनिंग्स ने अपने देश के लिए अखिरी टेस्ट मैच पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने कहा, कीटन जेनिंग्स ने दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने इस सीजन प्रथम श्रेणी में भी अच्छा क्रिकेट खेला है और पिछली सात पारियों में तीन शतक लगाए हैं।

स्मिथ ने कहा, स्टोनमैन हेडिंग्ले में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनके लिए इस सत्र की शुरुआत खराब रही और लॉड्र्स में वे अच्छा नहीं खेल पाए। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 1 जून को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान पर जुर्माना

दुबई।
इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्र्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान की टीम पर जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी बयान के अनुसार, कप्तान सरफराज अहमद की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम डाले जिसके कारण मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया।

बयान के मुताबिक, खिलाडिय़ों एवं उनके समर्थन में मौजूद सदस्यों के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के कारण खिलाडिय़ों की मैच फीस से प्रति ओवर 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है जबकि टीम के कप्तान की दोगुनी मैच फीस काटी जाती है। बयान के अनुसार, सरफराज की 60 प्रतिशत एवं अन्य खिलाडिय़ों की 30 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर काटी जाएगी।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...