हम गुरुग्राम को स्मार्ट नहीं, स्मार्टेस्ट सिटी बनाएंगे-सीएम खट्‌टर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 मई 2018, 10:52 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज कहा कि गुरुग्राम में ऑप्टीकल फाईबर नेटवर्क बिछाने के 75 करोड़ रुपये के दो प्रोजैक्ट अवार्ड हो चुके हैं, इंसीडेंट कमांड सैंटर खोलने के लिए 65 करोड़ रुपये का टैंडर हो चुका है, 60 करोड़ रुपये की अनुमानत लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डीपीआर बन चुकी है, जो अगले महीने तक प्रस्तुत कर दी जाएगी। इस प्रकार की आधुनिक सुविधाएं जुटाकर हम गुरुग्राम को स्मार्ट नहीं, स्मार्टेस्ट सिटी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों के लिए अभी स्मार्ट सिटी घोषित किए गए करनाल तथा फरीदाबाद शहरों में तो योजनाएं ही बनाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम के सैक्टर-43 स्थित पॉवरग्रीड टॉउनशिप के एमपी हॉल में केंद्र की एनडीए सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बुद्धिजीवी गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस गोष्ठी में गुरुग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा, हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद सुधा यादव, भाजपा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन व अमित आर्य, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, मेयर मधु आजाद तथा जिला के सभी विधायकगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे