जेकेके में बच्चों ने लगाए ठुमके और खेले गेम्स

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 मई 2018, 10:33 PM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में चल रहे जूनियर समर प्रोग्राम के तहत रविवार को 20 दिवसीय डांस वर्कशॉप ‘क्रिएटिव मोमेंट्स’ की शुरुआत हुई। इस वर्कशॉप में 8 से 16 वर्ष की आयु के 60 बच्चे भाग ले रहे हैं। वर्कशॉप के प्रथम दिन रविवार को बच्चों ने इंटरेक्टिव एवं कॉर्डिनेशन वाले गेम्स का आनंद लिया। आगामी दिनों में थिएटर व डांस के विभिन्न तत्वों पर आधारित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें कंटम्प्रेरी डांस की आधारभूत जानकारी, अभिव्यक्ति वाले गेम्स और कोरियोग्राफी के बारे में जानकारी शामिल हागी।

’क्रिएटिव मोमेंट्स’ वर्कशॉप अट्टकलारी डांस कम्पनी की ओर से आयोजित की जा रही है। जो बैंगलुरु आधारित कला शिक्षा संस्थान है। संस्थान की ओर से गुणवत्तापूर्ण कला शिक्षा के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाता है। वर्कशॉप प्रशिक्षक पार्थ ने बताया कि इस वर्कशॉप का उद्देष्य बच्चों को अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें कला के प्रति संवेदनशील बनाना भी है। परफार्मेंस इसका सिर्फ एक भाग है, हम ऐसा अनुभव उत्पन्न करना चाहते हैं, जिससे प्रतिभागी कला के इस स्वरूप को समझ सके। अखिल, आनंदिता और आरती इस वर्कशॉप के अन्य प्रशिक्षक हैं।

मास्क मेकिंग वर्कशॉप

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जेकेके में रविवार सुबह एक दिवसीय मास्क मेकिंग वर्कशॉप भी हुई। इसमें करीब 350 बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार दो समूहों में विभाजित किया गया। बड़े बच्चों ने एक-दूसरे के चेहरों कों पेंट किया और मास्क बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरे समूह के बच्चों ने पेपर्स एवं पेपर प्लेटों को पेंट किया। इसके अलावा प्रतिभागी बच्चों ने अपने मास्क से संबंधित दो मिनट की प्रस्तुति भी दी।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!



ये भी पढ़ें - यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख