सरकारी ब्लड बैंक में आई रक्त की कमी, जागरूक लोगों ने की मदद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 मई 2018, 6:50 PM (IST)

बूंदी। सरकारी ब्लड बैंक में रक्त की कमी आने के कारण श्रीमती प्रतिपाल कोर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर लगाकर 20 यूनिट रक्तदान किया गया। युवाओं ने रक्तदान में उत्साह से भाग लिया।

कार्यक्रम से जुड़े सौरभ वर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कई दिनों से रक्त की कमी चल रही थी और गंभीर मरीजों और प्रसूताओं को रक्त नहीं मिल पा रहा था। रक्त लेने के लिए परिजनों को कोटा जाना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रतिपाल कोर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से मरीजों की सेवा के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। आगे भी ब्लड बैंक को रक्त की जरूरत पड़ेगी तो ऐसे ही शिविर लगाकर मदद की जाएगी, ताकि गंभीर घायल, मरीज गंभीर और प्रसूता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें समय पर रक्त मिल सके। ट्रस्ट के संरक्षक महेंद्र पाल सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी हनुमान सहाय शर्मा, रामदयाल शर्मा, अभिषेक सिसोदिया ने अपनी सेवाएं दीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे